MY NAME IS UMER KHALID.I AM NOT TERROSIT.REAL VS REEL..??
जवाहर लाल विश्वविद्यालय (जेएनयू) में भारत विरोधी नारे लगाने के मामले में देशद्रोह का मुक़दमा झेल रहे उमर ख़ालिद ने कहा कि जेएनयू विवाद ने उन्हें मुसलमान होने का एहसास दिला दिया.
देशद्रोह केस का सामना कर रहे ख़ालिद और रविवार देर रात यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचे और उमर ख़ालिद ने छात्रों को संबोधित किया.............
उमर का कहना था, ''पिछले सात साल में मुझे कभी इस बात का एहसास नहीं हुआ था कि मैं मुसलमान हैं. मैंने ख़ुद को कभी भी मुसलमान की तरह नहीं पेश किया. पहली बार लगा मैं मुसलमान हूं
ऐसा कहा जा रहा है कि ये छात्र पुलिस के सामने सोमवार को आत्मसमर्पण कर सकते हैं.
उमर ख़ालिद ने कहा कि नौ फ़रवरी को हुए कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भारत विरोधी नारे नहीं लगाए थे.
इन छात्रों ने संसद हमले के दोषी अफ़ज़ल गुरु को फांसी दिए जाने की दूसरी बरसी पर 9 फ़रवरी को जेएनयू परिसर में एक कार्यक्रम को आयोजित किया था.
jis कारन खालिद पे यह इलज़ाम लगा के वह देश द्रोही हैं देश के लहिलाफ नारे लगाये
दुरी तरफ राजनीतिक पार्टयिां यह तेह नहीं कर रही क्या सच क्या झूठ हैं
.
...............जब कोई एक देश का वीर सैनिक मरता हैं तो शायद ही कोई नेता जाता हैं पर जब कोई राजनीतिक रंग में डूबे किसी व्यक्ति की मोत होती हैं तो सब आ जाते हैं ...............
क्या तकनीक इतनी भारी हो गयी हैं के इन्शान पे काबू कर सकती हैं यह इसलिए पूछ रहा हूँ के वीडियो में जो व्यक्ति हैं उनको पकड़ने के लिए पुलिस अपना पर्याह्स कर रही हैंपर यह वीडियो जो दिखाए जा रहे हैं है क्या वह टेचनोलज्ञ का आविष्कार हैं यह फिर सच्चे हैं
जवाब हमको ही तलाशना होगा .....
No comments:
Post a Comment