Saturday, 27 February 2016

क्या एक ही ......MANN KI AWAZ ,VS ,DESH KI AWAAZ..KISSAN KI JAWAN KI....@ TOO HIGH COST...


देश एक ही व्यक्ति के दिल की आवाज़ से चलेगा दोस्तों आज कल सिर्फ देश में एक ही व्यक्ति की मैं की अवज़्ज़ सुनाई दे रही हैं जो आवाज़ पहले सभों में भीड़ में वोट के लिए सुनाई देती थी आज उसी आवाज़ को वह जाते डर लगता हैं एयर रेडियो ट्विटर पे ही बोलता हैं ..................................................................ऐसा क्या हुआ ????????? ऐसा क्या हो गया हैं जब भी कोई होर व्यक्ति अपने मैं की आवाज़ रखता हैं तो वह देश द्रोही हो ज़ात हैं या फिर वह दरबारी हो जाता हैं ऐसा क्या हुआ सबका हाथ सबका विकास से भटक कर कुछ ही व्यक्ति के विकास पे रह गए ऐसा क्या हुआ के SAMART CITY से HAT कर हम RAM मंदिर के मुद्दे पे अटक गए क्या हम सच में मुद्दे से भटक गए हैं यह फिर हमारा मुद्दा ही ऐसा था अगर एक व्यक्ति आपको बोलता हैं के काल धन न आय तो उसे फांसी दे देना............
उसके बाद वह उसे झूठ बता देता हैं क्या सबसे बड़ा देश द्रोह नहीं हैं जिस ने करोड़ों हिन्दुस्तानियों के साथ धोका किया .................. ............. देश की तरकी ........................................................... अगर देश के अर्थव्यवथा इतनी आगे निकल गयी हैं तो देश का गरीब आज भी आत्महत्या करने पे मज़बूर क्यों हैं अगर हमारी इकॉनमी चीन से आगे निकल गयी तो किसान आज भी करज़ कयं ले रहा ............आज भी किसान आत्महत्या क्यों कर रहा हैं अभी तक यह समझ प् नहीं रहे हैं आज भी जवान क्यों सहीद केहलया जा रहा हैं यह हम रोक नहीं रहे हैं ,,,,,,,,,,,,,,,,,,As Many As 601 Farmers Have Killed Themselves In Maharashtra In Last 3 Months.............
..................................नेता की चयन में बदलाव प्रिकिया.... क्या हमे नहीं लगता हमारे नेता के चयन में बदलाव होना चाइये अगर कोई सरकार पांच साल में अपना वादे पुरे नहीं करते तो उसको दोबार चुनाव लड़ने का हक़ नहीं होना चाइये एक ही नेता को दो जगाय चुनाव लड़ने का हक़ कयं हैं जब की हमको एक ही जगह वोट पाने का हक़ हैं /............................................ऐसे बहोत सारे हालत ऐसे ही हैं जिनपे कभी बात नहीं की जाती बात होती हैं सिर्फ......................... मैं की .... और आम जनता से..................... धन की......

No comments:

Post a Comment