Thursday 25 February 2016

क्या स्मिृति ईरानी सच में अपना सर कलम कर देती ?????इस कलयुग में kya aunty national sir kalam kar deti


क्या स्मिृति ईरानी सच में अपना सर कलम कर देती ????? इस बात से आस्चर्य होता हैं के कोई व्यकति अपना सर कलम कर देता हैं वह भी इस कलयुग में वह सतयुग था जब कोई व्यक्ति अपने राजा की इज़्ज़त की लिए कुछ भी कर सकता था और चेला अपने गुरउ के लिए पर आज इस कलयुग में लोग अपना नहीं दूसरे का गाला काटने पे उतारू हैं ऐसा ही ब्यान एक पहले भी किसी ने दिया था मैं फांशी पे लटक जाऊंगा .. यह सारा जोश सिर्फ लोक सभा में क्यूंकि वहां बहुमत हैं राज्य सभा में बहुमत नहीं isliye बाजपा सरकार शांंत हैं आखिर क्यों उठा मुद्दा ?????????? जब एक छात्र के ातत्य की बात आई होर वह दलित था नतीजा यह निकला के उसको उसके दलित होने की वजय जान देने के लिए उक्शाया गया जिसकारण मायावती जी ने उनसे जवाब माँगा था ,,जवाब में उन्हों ने कहा था के गर आप मेरे जवाब से संतोष नहीं मैं सर कलम करवा दूँगी चलो भाई जो व्यक्ति चला गया शायद वह भी कानून के फाइल में बंद हो जाये चलो देखते हैं क्या होता हैं आगे .... आखिर है कौन यह स्मिरी ईरानी?????????
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,?????????????? स्मृति ज़ुबिन ईरानी का जन्म 23 मार्च 1976 को दिल्ली में हुआ और उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में ही शिक्षा ग्रहण की। वह मैकडॉनल्ड्स में वेट्रेस और क्लीनर के पद पर कार्य कर चुकी उन्होंने 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद से ही पैसा कमाना शुरू कर दिया था और सौंदर्य प्रसाधन के प्रचार करने लगी थी। स्मृति ज़ुबिन ईरानी ने पांच सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए भारतीय टेलीविजन अकादमी अवार्ड, चार इंडियन टेली अवार्ड और आठ स्टार परिवार पुरस्कार जीत चुकी हैं 2001 में स्मृति ने शादीशुदा जुबिन ईरानी पारसी से शादी की। उसी वर्ष उन्हें एक बेटा हुआ, जिसका नाम 'जौहर' है। सितंबर 2003 में उन्हें एक बेटी हुई, जिसका नाम 'जोइश' है। वे 'शेनियल' की सौतेली माँ भी है जो उनके पति जुबिन ईरानी और उनकी पूर्व पत्नी मोना ईरानी की पुत्री है। और अब वह भारतीय जनता पार्टी में HRD MINISTER हैं और उनकी कार्य शैली पे कई सवाल खड़े हुए हैं आशा करते हैं जैसे उन्हों ने सब को टीवी पे खुश रखा असली ज़िंदहि में भी खुश रख पायेगी

No comments:

Post a Comment